भोपाल । केंद्र की भाजपानीत सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों मंे बेतहाशा वृृद्धि हो रही है। बैंकिंग प्रणाली का पतन हो गया है, सर्वव्यापी कृषि संकट, शासकीय एवं प्रायवेट नौकरियों का नुकसान, बढ़ती बेरोजगारी आदि के कारण आम जनता में निराशा का वातावरण व्याप्त हो गया है। अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के निर्देशानुसार ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश कांगे्रस द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग तारीखों में प्रदेश व्यापी आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी (मुख्यमंत्री) द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रदेश में 5 से 15 नवंबर, 2019 के बीच विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन, धरना, आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त धरना प्रदर्शन में जिला, ब्लाक के सभी पदाधिकारी, अ.भा एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, विधान सभा प्रत्याशी, 2013, 2018, मोर्चा संगठनों, विभागों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इन्हीं तिथियों पर प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ नेताओं की पत्रकार वार्ता भी आयोजित की जायेगी और देश में व्याप्त आर्थिक संकट के बारे में व्यापक रूप से आम जनमानस को जानकारी दी जाएगी। प्रदेश कांगे्रस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि यह प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन 5 से 15 नवम्बर, 2019 तक अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग जिलों में आयोजित होंगे। धरना प्रदर्शन की शुरूआत 5 नवम्बर 2019 को दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर से होगी, 6 नवम्बर को दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाडी, 7 नवम्बर को शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली, 8 नवम्बर को डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, कटनी, 9 नवम्बर को बैतूल, हरदा, विदिशा, रायसेन, 10 नवम्बर को रतलाम, आगरमालवा, नीमच, देवास, 11 नवम्बर को बुरहानपुर, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, 12 नवम्बर को श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, 13 नवम्बर को सागर, टीकमगढ़, सतना, सीधी, रीवा, 14 नवम्बर को जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद और 15 नवम्बर को उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, इंदौर, खरगोन, खण्डवा और झाबुआ जिले में जिलेवार धरना प्रदर्शन होंगे।
केंद्र सरकार के खिलाफ मप्र कांग्रेस आज से 15 तक प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी